रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से पूर्व विज्ञान के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—General Science Expected Questions for RRB Group D Exam 2022 Objective Question
1. हार्मोन इन्सुलिन का उत्पादन कहाँ होता है?
(A) पाचक ग्रंथि की अल्फा कोशिकाओं में
(B) पैंक्रियाज ग्रंथि की बीटा कोशिकाओं में
(C) थायराइड ग्रंथि की अल्फा कोशिकाओं में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(B)
2. रेडियो कार्बन काल निर्धारण किससे सम्बंधित है?
(A) मृदा से
(B) शैल से
(C) जीवाश्म से
(D) भवन से
Ans-(C)
3. ट्यूब लाइट में मुख्य रूप से कौन-सी गैस भरी होती है?
(A) ऑर्गन + मीथेन
(B) पारे की वाष्प + ऑर्गन
(C) हीलियम + पारे की वाष्प
(D) हीलियम + ऑर्गन
Ans-(B)
4. पेचिश रोग के लिए उत्तरदाई प्रोटोजोआ है?
A) एन्टअमीबा
(B) अमीबा
(C) फैगोट्रॉफिक
(D) ट्रिपैनोसोस
Ans-(A)
5. ‘कैल्सिफेरोल’ किस रासायनिक नाम है?
(A) विटामिन-A
(B) विटामिन E
(C) विटामिन-C
(D) विटामिन-D
Ans-(D)
❤
6. मानव में प्लाज्मोडियम का संक्रमण क्या उत्पन्न करता है?
(A) टिटनेस
(B) मलेरिया
(C) टाइफाइड
(D) इंफ्लुएंजा
Ans-(B)
7. बल का S.I. मात्रक क्या है?
(A) न्यूटन
(B) डाइन
(C) जूल
(D) ऑर्ग
Ans-(A)
8. मोनाजाइट किसका अयस्क है?
(A) जर्कोनियम का
(B) टाइस
(C) लोहा का
(D) थोरियम का
Ans-(D)
9. निम्न में से कौन-सी दवा टायफायड उपचार में प्रयुक्त होती है?
(A) सल्का ड्रग्स
(B) विटामिन A
(C) क्लोरोक्वीन
(D) क्लोरोमाइसेटिन
Ans-(D)
10. डॉक्टरों के थर्मामीटर का किसने अविष्कार किया?
(A) फहरेंहाइट
(B) एडिसन
(C) गैलीलियो
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(A)
11. आग बुझाने वाली गैस है?
(A) निऑन
(B) कार्बनडाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
Ans-(B)
12. पाचन के रसों में निम्न में से कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) टैनिक अम्ल
(C) अमीनो अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Ans-(D)
13. धान को प्रभावित करने वाला खैरा (Khaira) रोग निम्नलिखित में से किसकी कमी से होता है?
(A) जिंक (Zn)
(C) नाइट्रोजन (N)
(B) लोहा (Fe)
(D) पोटैशियम (K)
Ans-(A)
14. कोशिका में केन्द्रक की खोज किसने की थी ?
(A) राबर्ट ब्राउन
(C) राबर्ट हुक
(B) चार्ल्स डार्विन
(D) श्लीडेन
Ans-(A)
15. कैल्सियम एल्युमिनेट तथा कैल्सियम सिलिकेट का मिश्रण क्या कहलाता है?
(A) ग्लास
(B) सीमेंट
(C) गारा
(D) कंक्रीट
Ans-(B)
Read More
इस पोस्ट में आपके लिए हम RRB Group D परीक्षा के लिये ‘विज्ञान’ (General Science) से संबंधित के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे
Made In India 🇮🇳
Join Us Today