RRB Group D Exam 2022 Festival Questions—भारत के प्रमुख त्योहारों से परीक्षा में पूछे जाने वाले 10 महत्वपूर्ण सवाल |
(a) ओडिशा
(b) झारखंड
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(d)
Q.2. निम्नलिखित में से किस महीने में तमिलनाडु का ‘वालविल ओरि विजा’ उत्सव मनाया जाता है?
(a) जून
(b) जनवरी
(c) मई
(d) अगस्त
उत्तर -(d)
Q.3. ‘बाणगंगा’ महोत्सव निम्रलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(a) पंजाब
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखंड
(d) महाराष्ट्र
उत्तर – (d)
Q.4. निम्नलिखित में से कौन सा त्योहार ओडिशा में मनाया जाता है?
(a) अंबुवाची
(b) चापचर कुट
(c) नमसोंग
(d) नवकलेबर
उत्तर – (d)
Q.5. सिक्किम में मनाया जाने वाला त्योहार द्रुक्पा त्सेची निम्नलिखित में से किस व्यक्तित्व से संबंधित है?
(a) महावीर स्वामी
(b) भगवान राम
(c)भगवान बुद्ध
(d) भगवान कृष्ण
उत्तर – (c)
Q.6. ‘मोपिन’, बुरी आत्माओं को भगाने का त्योहार, किस राज्य में मनाया जाता है:
(a) केरल
(b) राजस्थान
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर – (c)
Q.7. निम्नलिखित में से कौन ओडिशा का एक लोकप्रिय त्योहार है?
(a) गुड़ी पड़वा
(b) होला मोहल्ला
(d) थिरुवोनम
(c) धनु यात्रा
उत्तर – (c)
Q.8. भारत में कौन सा राज्य ‘सुंदरेश्वर महोत्सव’ मनाता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) गोवा
उत्तर -(c)