केन्द्र सरकार के रोजगार एवं श्रम मंत्रालय (Ministry of Employment and Labor) ने करीब चार माह पहले असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए ई श्रम (E Sharam) योजना शुरू की थी। वही इस ई-श्रम कार्ड (e shram card) पर कई लाभ ई-श्रम कार्ड (e shram card) पर लाभ देना शुरु कर दिया है। जिसमें लाखों श्रमिकों के खातों में पहली किस्त (shramik card ki pahli kist) भी आ गया
E sharam card apply online |
श्म कार्ड (e shram card) योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से श्रमिकों को प्रतिमाह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जानी है। यह धनराशि उन श्रमिकों को दी जायेगी, जिन्होंने अभी तक श्रम विभाग की किसी योजना का लाभ न लिया हो और वे लोग आसानी से आजीविका चला सकें। केंद्र सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने भी ई-श्रम कार्ड (e shram card) योजना के तहत कामगारों को 500 रुपये प्रतिमाह देने का एलान कर रखा है।
ई-श्रम कार्ड (e shram card) धारकों के खातों में हर महीने 500 रुपए का भुगतान किया जाएगा। वही कई श्रमिकों के खाते में 1000 रुपए जमा किए जा चुके हैं। अगर आपको अभी तक 1000 रुपए नहीं मिले हैं तो आप इन तरीकों से अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड (e shram card) पर सुविधा
इस योजना के तहत लोगो को 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है।
स्कीम के जरिए लाभार्थियों को आगे चलकर पेंशन का लाभ देने की भी तैयारी में है।
गर्भवती महिलाओं को भरण पोषण के लिए खर्चा दिया जाएगा।