आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 15 जनवरी, 2021 को जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपनी रीजनल आरआरबी वेबसाइट्स पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक आयोजित की गई थी।
सीबीटी- 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार सीबीटी 2 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। CBT- 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों
Sarkariresult Rrbको CBT-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। सीबीटी-2 परीक्षा 14 से 18 फरवरी, 2022 के बीच आयोजित होनी है।
यहां देखें अपडेटेड वैकेंसी डिटेल
RRB NTPC Result 2021: स्कोर चेक करने के लिए यहां देखें वेबसाइट्स की लिस्ट
RRB अहमदाबाद -- rrbahmedabad.gov.in
RRB अजमेर -- rrbajmer.gov.in
RRB इलाहाबाद -- rrbald.gov.in
RRB बैंग्लोर -- rrbbnc.gov.in
RRB भोपाल -- rrbbhopal.gov.in
RRB भुवनेश्वर -- rrbbbs.gov.in
RRB चंडीगढ़ -- rrbcdg.gov.in
RRB चैन्नई -- rrbchennai.gov.in
RRB बिलासपुर -- rrbbilaspur.gov.in
RRB मलदा -- rrbmalda.gov.in
RRB गुवाहटी -- rrbguwahati.gov.in
RRB जम्मू -- rrbjammu.nic.in
RRB कोलकाता -- rrbkolkata.gov.in
RRB मुबंई -- rrbmumbai.gov.in
RRB मुजफ्फरपुर -- rrbmuzaffarpur.gov.in
RRB पटना -- rrbpatna.gov.in
RRB रांची -- rrbranchi.gov.in
RRB Secunderaba -- rrbsecunderabad.nic.in
RRB सिलीगुड़ी -- rrbsiliguri.gov.in
RRB तिरुवनंतपुरम -- rrbthiruvananthapuram.gov.in
RRB RAILWAY REQUIREMENTS VACANCY DETAIL 2022
रेलवे भर्ती बोर्ड नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से परिणाम तैयार कर रहा है।आपको बता दें कि रेलवे भर्ती परीक्षाओं में मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाता है। जब अनेक शिफ्टों में और कई दिनों तक परीक्षा होती है तो प्रश्न पत्र के कठिनाई के स्तर में भी अंतर होने की संभावना बनी रहती है। प्रश्न पत्रों के कठिनाई के स्तर में समानता लाने के लिए व्यापक तौर पर मार्क्स नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला अपनाया जाता है। परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के मार्क्स को एक फॉर्मूले के तहत नॉर्मलाइज किया जाता